December 24, 2024

चेंबर ऑफ कॉमर्स का 299 वार्षिक महोत्सव का हुआ आयोजन

0

दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते जिलाधिकारी
जयनगर
व्यवसायी संगठन जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स का 29 वां वार्षिकोत्सव समारोह स्थानीय माङवारी विवाह भवन में सोमवार की रात धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा,पीजीआरओ उपेन्द्र कुमार सिंह, एसडीपीओ विप्लव कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी गोविंद कुमार, डीसीएलआर तनुजा कुमारी, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इंद्र कुमार मंडल एवं संस्था के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह व महासचिव अनिल बैरोलिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण व्यवसाईयो को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब सब कुछ समान्य हो गया है। मधुबनी आने पर जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा समाजिक क्षेत्रों में किए कार्यों से मैं बहुत प्रभावित हुआ और आज के कार्यक्रम में शामिल होकर गर्व महसूस कर रहा हूं। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर की व्यवस्था जरूरी है। इसी मंच से लोगों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराने की सलाह दी है। अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स सिर्फ व्यवपारी के लिए नहीं बल्कि समाजिक क्षेत्रों में भी हमेशा से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।महासचिव अनिल बैरोलिया ने कहा कि जयनगर मधुबनी जिले का महत्वपूर्ण व्यवसाई शहर हैं। किसी जमाने में 18 चावल मील में पांच हज़ार से अधिक लोग काम करते थें। व्यवसाई बदली व्यवस्था बदला लेकिन जयनगर नहीं बदला। चैम्बर सिर्फ व्यवसाई के लिए नहीं हमारे संगठन ने अपने कार्यों को निभाया है। कोरोना महामारी के दौरान भी चैम्बर ने अपना योगदान बाखूबी निभाने का काम किया एवं हमेशा प्रशासन का साथ देने का काम किया है।आयोजित कार्यक्रम में ओम प्रकाश डोकानिया, श्याम प्रसाद मुरारका, गिरधारी सराफ, पवन यादव, गोविंद सराफ, उमेश जायसवाल, ध्रुव गुप्ता, राकेश गुप्ता, हरे कृष्ण मंडल, विनित बुराकिया, संजय मुरारका, दिनेश जांगिड़, रोहित मोर, रंजीत पासवान, श्याम गुप्ता के साथ व्यवसाई संगठन कैट के अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया, विनय कुमार सिंह,राम बाबू कामत, महिला विकास मंच के अध्यक्ष दीप शीखा सिंह,थानाध्यक्ष अमित कुमार, सीओ सुधीर कुमार एवं एसआई सुप्रीया कुमारी समेत अन्य मौजूद थें ।आयोजित कार्यक्रम में आए अतिथियों को संस्था के द्वारा मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग, दोपटा, माला पहनाते हुए मेमोंट देकर सम्मानित किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!