December 24, 2024

सभावित गर्मी एवं हीटवेव से बचने के लिए बरते सावधानी एवं दिशा निर्देशों का करे पालन:-डीएम

0

बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने आम जनता से संभावित भीषण गर्मी एवं लू से सुरक्षा हेतु पूरी सावधानी बरतने एवम निर्धारित मापदंडों का पालन करने का अपील किया है। उन्होने कहा कि वर्तमान माह से ही जिले में संभावित गर्म हवाएँ एवं लू चलने की संभावना को देखते हुए हमें सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि गर्म हवा एवम लू का काफी प्रतिकूल प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है, जो कभी-कभी घातक भी साबित हो सकता है। इस संबंध में थोड़ी से सावधानी एवम दिशा निर्देशो का पालन कर लू,गर्म हवाओं के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी सबंधित विभागों यथा नगर निकायों,स्वास्थ्य,पीएचईडी,शिक्षा,आईसीडीएस,जनसंपर्क आदि को संभावित हीट वेव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। चापाकलों की मरम्मती के लिए प्रखंडवार मरम्मती दलों को रवाना कर दिया गया है,।जिलाधिकारी ने सभी संबधित पदाधिकारियो विशेषकर पंचायती राज विभाग,सूचना एवं जनसंपर्क, शिक्षा,स्वास्थ्य,जीविका, आईसीडीएस आदि को आम जनता के बीच भीषण गर्मी एवं लू से सुरक्षा हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया है,ताकि इसके प्रभाव को कम से कम किया जा सके।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!