December 24, 2024

माले नेता के द्वारा समाहरणालय समाज 4 दिन से चल रही 11 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन समाप्त

0

प्रदर्शन करते माले कार्यकर्ता
मधुबनी
मधुबनी समाहरणालय के समक्ष माले नेता कार्यकर्ता कामेश्वर राम, बिहारी सदाय, अरबिंद पासवान द्धारा 11 सूत्री मांग पर जारी अनिश्चित कालीन अनशन के आज चौथे सोमवार को भाकपा-माले के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने निकाला जूलूस और अनशन स्थल पर लगाया जन पंचायत अनिश्चितकालीन अनशन के समर्थन में सैकड़ो माले कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर से जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृव माले नेता श्याम पंडित, बिशम्भर कामत, शांति सहनी, सज्जन सदाय, बीरेंद्र पासवान,श्रवण राम कर रहे थे । जुलूस जिला समाहरणालय के समक्ष जाकर जन पंचायत में बदल गया.महाकांत यादव की अध्यक्षता में संचालित जन पंचायत को संबोंधित करते हुए भाकपा(माले) के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने पहले, अपनी जान की बाजी लगाकर दलित गरीबों के सबाल अनिश्चित कालीन अनशन पर अडिग कामरेड कामेश्वर राम,कामरेड बिहारी सदाय, कामरेड अरबिंद पासवान को बधाई व लाल सलाम पेश किया,

इसके बाद उन्होंने जिला पदाधिकरी के साथ माले प्रतिनिधि मंडल की हूई बार्ता के हवाले के आधार पर कहा कि भौआड़ा गंगासागर के मामला में जहां एक ओर फर्जी महंत व जिला के सबसे बड़े भूमाफिया से दलित गरीब जनता का संघर्ष सबसे गरम मुद्दा है। जिला सचिव अपने संबोंधन में आगे कहा कि जिला पदाधिकरी महोदय जिला प्रशासन स्तर पर जो अबिलंब कार्रवाई करने का संकल्प दिये हैं, इसमें सकारात्मक प्रगति नहीं होने पर जून जुलाई से अनिश्चित कालीन अनशन के जरिये आर पार का संघर्ष शुरू किया जायेगा।अनशन स्थल पर आयोजित बिशाल जन पंचायत को श्याम पंडित, योगनाथ मंडल, शांति सहनी, बिशंम्भर कामत, सज्जन सदाय, बीरेंद्र पासवान, राम प्रसाद दास,राजेंद्र यादव, मनीष मिश्रा,योगेन्द्र महतो राम अशिष राम, लखींद्र सदाय,बरहदेव राम, सहित दर्जनों साथियों ने संबोधित किया।अंत में जिला पदाधिकारी के साथ हुए बार्ता के आधार पर जिला सचिव ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!