संविधान निर्माता बाबा साहेब की धुमधाम से मनाई जाएगी 14 अप्रैल को जयंती:-,प्रदीप झा बासु
बेनीपट्टी।
बेनीपट्टी मुख्यालय के कटैया रोड स्थित विवाह भवन परिसर में सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओ की एक विशेष बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष बेनीपट्टी प्रदीप झा उर्फ बासु ने किया। साथ ही इस कार्यक्रम में मंच संचालन की जिम्मेदारी किसान प्रकोष्ठ से जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष देवचन्द्र सिंह निभा रहे थे।बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के मधुबनी जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र कामत ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को घर घर तक पहुंचाना है,खास कर 13 अप्रैल को महादलित टोले में जदयू कार्यकर्ता जाकर अपनी मौजूदगी में दिया जलाने का काम करते हुए पंचायतों में 14 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ बाबा साहब की जयंती मनाना है। हर घर दस्तक के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता बाबा साहब के विचारों को पहुंचाएंगे।
बैठक में जदयू नेता डा. अमरनाथ झा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजगति से विकास किया है।इस दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता बचनु मंडल ने बताया कि अगर बाबा साहब ने संविधान नहीं दिया होता तो आज हम सभी एक ही छत के नीचे एक साथ नहीं बैठे होते,ये बाबा साहब का देन है कि हम सभी धर्मों के लोग एक साथ खुली फिजाओं में सांस ले रहे हैं।अन्य वक्ताओं में युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार झा मुन्ना ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को नीतीश कुमार बखूबी पुरा करने में जुटे हुए हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रदीप झा उर्फ बासु ने बताया कि पार्टी से प्राप्त निर्देश के आलोक में आगामी 14 अप्रैल को प्रखण्ड के सभी पंचायतों में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।इस कार्यक्रम में राज किशोर साफी, राम नरेश चौपाल, अनारो देवी, बचनु मंडल, प्रभात रंजन, अहमद हुसैन, इफ्तेखार जिलानी, रविंद्र चौधरी, गुलाब साह, रानी झा, बिनोद मंडल, कमलकांत ठाकुर, पप्पू पासवान, राज किशोर पासवान, संतोष मंडल, गणपति झा, तेज नारायण दास, भोगी राय, मनोज सिंह, फिरन चौधरी, अशोक यादव, असर्फी साह, गंगा शरण कामत, राघवेंद्र यादव, सुमंत कुमार शर्मा, शंकर कामत, अहमद नबाब, सरयुग सहनी, आलोक झा,मनोज सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।