December 24, 2024

एसडीपीओ ने थाना को किया औचक निरीक्षण, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

0

एचडीपीओ निरीक्षण के बाद फाईल देखते
बिस्फी
बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बिस्फी थाना का रविवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की, निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ ने पंजियो के संधारण अद्यतन स्थिति की जानकारी ली, वही प्रगति प्रतिवेदन, सिरिश्ता, वाहन चेकिंग अभियान, शराबबंदी अभियान, गुंडा पंजी, डकैती पंजी, लूट पंजी, भेदन पंजी,हत्या पंजी, ऐसआर पंजी सहित विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया, उन्होंने कहा कि संगीन अपराधिक कांडों का अनुसंधान पूरा कर त्वरित रिपोर्ट समर्पित करें, ऑपरेशन प्रहर अभियान के तहत शराब माफियो एवं अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में तत्परता अधिकारी दिखाएं, रमजान पर्व को देखते हुए असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखने की पदाधिकारियों को सलाह दी, कहा कि फरार अभियुक्तों व वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की त्वरित कार्रवाई करें, वही प्रखंड क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रात्रि गश्ती के साथ ही साथ अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने, छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए, इस मौके पर बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय एसआई सुभाष सिंह, नीतू कुमारी, एएसआई सुरेश चौधरी, रविन्द्र सिंह, हरेंद्र राय उदय सिंह, दी कुमार दिवाकर, सहित कई लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!