December 24, 2024

केन्द्रीय विद्यालय के स्थापना को लेकर संघर्ष समिति ने दिया धरना

0

धरना देते कार्यकर्ता
मधुबनी
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा मधुबनी समाहरणालय के सामने शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके अध्यक्षता एमएसयू के जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र रमण ने किया। धरना को संबोधित करते हुए राघवेंद्र रमण ने कहा कि विगत आठ सालों से मधुबनी जिला में केन्द्रीय विद्यालय के स्थापना को लेकर संघर्ष कर रहा है, संगठन के द्वारा पूर्व में भी कई बार सरकार और जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाने हेतु धरना प्रदर्शन, पैदल यात्रा के साथ कई बार भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन अनशन कर चुका है,। जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा भूमि का चयन तो किया गया पर सालों बीत जाने के बाद भी केन्द्रीय विद्यालय का शिलान्यास तक नही हो सका है। इस लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने पुनः सांकेतिक धरना के माध्यम से सरकार तक अपनी बातों को रखने का प्रयास कर रहा हूं साथ ही जिला प्रशासन का इस विषय में संरक्षण चाहता हूं जिससे मधुबनी जिला बिहार का एक बड़ा क्षेत्रफल वाला जिला माना जाता है उसके बाद भी एक केन्द्रीय विद्यालय नही है। वही प्रदेश संगठन मंत्री विजय श्री टुन्ना ने कहा कि मधुबनी जिला के जनप्रतिनिधियों के बढ़ती अकर्मण्यता यहां के लाखों छात्रों का भविष्य खराब कर रही है। धरना में जिला सचिव राघव मिश्रा, जिला महासचिव सुदर्शन झा, नगर अध्यक्ष मयंक विश्वास, पंडौल प्रखंड अध्यक्ष नीतीश सिंह, लालू यादव, चंद्रवीर ठाकुर, प्रवेश झा, ऋषि सिंह, सुभाष पासवान, अरविंद कुमार, अजीत साथ दर्जनों सेनानी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!