चोर को चोर कहना अपराध हो गया ,ये सरकार चोरों लुटेरों की हिमाइति बनकर देश चलाना चाहती है:-कृष्णकांत झा गुड्डू
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दें
मधुबनी
पंडौल प्रखण्ड में कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार झा की अध्यक्षता में शनिवार को अयोजित की गई प्रेस वार्ता में बिहार प्रदेश कांग्रेस नेता कृष्णकांत झा , गुड्डू ने कहा कि देश की सरकार की घटिया नीति के कारण देश वर्वाद हो रहा है और वे विपक्ष जो जनमत की आवाज उठाने का काम करती है उसके सबसे बड़े नेता राहुल गांधी को संसद से बे दखल करने का षड्यंत्र करके विपक्ष की आवाज़ को मारना चाहती है,।जिस मान हानि के कैश में उन्हें कोर्ट द्वारा सजा दी गई उसमें आज तक किसी को इतनी लम्बी सजा नहीं हुई क्या अब देश में चोर को चोर कहना अपराध हो गया ये सरकार चोरों लुटेरों की हिमाइति बनकर देश चलाना चाहती है ये देश वासियों को मारकर उनकी संपत्ति अपने उद्द्योग पति मित्रों के जेब में डालना चाहती है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करके देश के करोड़ों लोगों की भावना से खिलवाड़ किया है जो देश वासी कभी बर्दास्त नहीं करेंगे आपको बताना होगा की सैल कम्पनी में 20000, करोड किसके हैं अडानी से मोदी जी का रिश्ता क्या है ये 140 करोड देश वासीयों की आवाज़ है कार्यक्रम में जिला प्रभारी मनोज मिश्र वरिष्ट नेता विजय राउत, रतन कुमार झा,अनिल कुमार झा आफताब आलम सभी ने अपने बक़तब्य दिए