December 23, 2024

भारी मात्रा में शराब के साथ 5 शराब तस्कर गिरफ्तार

0

शराब तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी
मधुबनी जिले के भैरवस्थान थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-पटृीटोल स्थित गाछी (बगीचा) में औचक छापामारी,तलाशी किया तो उक्त छापामारी,तलाशी के क्रम में 05 शराब कारोबारियों को 04 कार, 02 मोटरसाईकिल एवं 269 काॅर्टून में 2410.56 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर गंगा प्रसाद यादव, उम्र-45 वर्ष, पिता-राम लखन यादव, सा0-सिसवा बरही, थाना-फुलपरास, संजीत कुमार सिंह, उम्र-29 वर्ष, पिता-सरोवर सिंह, सा0-भरतपटृी, थाना-कलुआही, आशाराम मंडल, उम्र-45 वर्ष, पिता-जनक मंडल, सा0-खुशीयालपटृी, थाना-खुटौना, उमेश मंडल, उम्र-38 वर्ष, पिता-रामलखन मंडल, सा0-मौआ, थाना-बरसाईन, जिला-सप्तरी (नेपाल)। सबुरी यादव, उम्र-40 वर्ष, पिता-शैनी लाल यादव, सा0-मौआ, थाना-बरसाईन, जिला-सप्तरी नेपाल को गिरफ्तार किया गया। मधुबनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली ह

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!