December 23, 2024

अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी लोकतंत्र के गला घोंट रहे है:- प्रवीण सिंह कुशवाहा

0

प्रेस को संबोधित करते कांग्रेस के नेता
मधुबनी
जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के सभागार में जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मधुबनी कांग्रेस कमिटी के प्रभारी प्रवीण सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता किया । प्रेस को सम्बोधित करते हुए प्रवीण सिंह कुशवाहा ने गम्भीर आरोप लागते हुए कहा मोदी सरकार अपने परम मित्र अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी लोकतंत्र के गला घोंट रहे है । कांग्रेस के बरिष्ट नेता राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है, क्योंकि उन्होंने मोदी जी से अडानी के रिश्तों पर सवाल पूछा राहुल गांधी ने सात फरवरी को संसद में अपने भाषण में अडानी महाघोटाले पर सीधे सीधे सवाल पूछे कि क्या अडानी की शेल कम्पनियों में बीस हजार करोड़ यानी कि तीन बिलियन डॉलर है जो अडानी इस पैसे को खुद कमा नही सकता तो यह पैसा कहां से आया ,किसका कालाधन है ये किसकी शेल कम्पनियाँ है ,ये कम्पनियों डिफेंस फील्ड में काम कर रही है कोई क्यों नही जानता है,यह किसका पैसा है ,इसमें एक चीनी नागरिक शामिल है ,कोई यह सवाल क्यों नही पूछ रहा है कि यह चीनी नागरिक कौन है ,यह पहला सवाल है। उन्होंने पीएम मोदी का अडानी से क्या रिश्ता है उन्होंने अडानी के विमान में आराम करते हुए पीएम मोदी का तस्वीर दिखाई है। अडानी के घोटाले पर संसद में राहुल गांधी के भाषण के ठीक नौ दिन बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर से शुरू किया जाता है ,राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण अंश और राहुल गांधी के भाषण को संसद के रिकॉर्ड से क्यों हटाया गया देश आज यह जानना चाहती है आस्ट्रेलिया में पीएम, अडानी एवं स्टेट बैंक के चेयरमैन के साथ बैठे दिखाई गई है और अडानी समूह को एक बिलियन ऋण स्वीकृति किया जाता है यह क्या दर्शाता है

आज साजिश कर के राहुल गांधी को मामूली मानिहान के केश में दो साल के सजा करबाई जाती है और चौबीस घण्टे के अंदर उन्हें उनका लोकसभा के सदस्यता रद्द कर दिया जाता है यह किसके इशारे पर किया गया राहुल गांधी को संसद में क्यों नही बोलने दिया गया तब जबकि उन्होंने दो बार लोकसभा अध्यक्ष को आवेदन दिया ,आजाद भारत के इतिहास में पहली बार यह हो रहा है कि मोदी जी के इशारों पर सत्तारूढ़ दल संसद नही चलने दे रहा है इससे साफ पता चलता है कि पीएम मोदी नही चाहतें है कि अडानी के साथ उनके रिश्ते का फर्दाफ़ाश हो, क्या चोर को चोर नही कहेगा तो क्या कहेगा देश के लाखों करोड़ रुपये लेकर भागने बाले नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी कौन है कहाँ के रहने बाला है क्यों मोदी जी उसे बचा रहें है यह देश को और मधुबनी बालों को जानने का अधिकार है, आज शोशल मीडिया और अन्य स्रोतों से जानकारी मिली है कि राहुल गांधी को सजा देने बाले मजिस्ट्रेट को प्रमोशन कर सेशन जज बना दिया गया तब जबकि अभी सजा दिए मात्र कुछ ही दिन हुआ है, यह सरकार सभी संवैधानिक व्यवस्था को नष्ट कर रही है। प्रेस को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो झा ने एक महीने तक आंदोलनात्मक कार्यक्रम जारी किया और बताया कि एक अप्रैल को जिला के सभी प्रखंडों में प्रेसवार्ता किया जाएगा, तीन अप्रैल को मोर्चा संघटन एवम प्रकोष्ठों के द्वारा पीएम मोदी को पोस्टकार्ड लिखकर भेज जाएगा, जिला के सभी प्रखंडों के प्रमुख जगहों पर नुक्कड सभा कर मोदी अडानी महाघोटाले का फर्दाफ़ाश किया जाएगा जो आठ अप्रैल तक जय भारत सत्याग्रह बैनर के तहत होगा और 18 अप्रैल को हजारों हजार लोगों के साथ जिला समाहरणालय का घेराव एवं सत्याग्रह होगा जिसमें देश एवं प्रदेश के बरिष्ट नेतागण भाग लेंगे। प्रो झा ने प्रखंडों के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों में प्रभरी नियुक्त किया है ।कार्यक्रम में मो शब्बीर अहमद, विजय कुमार राउत, ज्योति झा, रामएकबाल पासवान, सुभाष झा ननकू, अनुरंजन सिंह, मो साबिर, अविनाश झा, सुरेंद्र महतों, मो शकील अहमद, अशोक प्रसाद,राजीव शेखर झा,बिनय झा, आलोक कुमार झा, धनेश्वर ठाकुर, मनोज कुमार मिश्रा, प्रो इश्तियाक अहमद,डॉ बिनोद कुमार अवस्थी एवं सतेन्द्र पासवान उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!