स्नातक प्रथम खंड एवं द्वितीय खण्ड के रिजल्ट में घोर धांधली के खिलाफ पुतला दहन
पुतला दहन करते मिथिला स्टूडेंट यूनियन
जयनगर
जयनगर के डीबी कॉलेज प्रांगण में मिथिला स्टूडेंट यूनियन महाविद्यालय इकाई के द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के परीक्षा नियंत्रक का किया पुतला दहन किया गया । सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बीते दिनों में प्रकाशित हुए स्नातक प्रथम खंड एवं द्वितीय खण्ड के रिजल्ट में घोर धांधली एवं अकर्मण्यता बरती गई है । जिससे सैकड़ों छात्र छात्राओं को एब्सेंट, प्रमोटेड और रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया है। विश्वविद्यालय लगातार विगत वर्षों से छात्र, छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। छात्रों के द्वारा बेहतर ठंड से परीक्षा देने के बाबजूद उसे एब्सेंट, प्रमोटेड और पेंडिंग कर दी है ऐसे ही डीबी कॉलेज जयनगर के सैकड़ों एक्स रेगुलर स्टूडेंट को प्रमोटेड कर दी है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मिथिला स्टूडेंट यूनियन बर्दास्त नही करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ऋषि कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय का व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गया है। जो काफी निंदनीय है आये दिन छात्रों के भविष्य के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन खिलवाड़ कर रही है। इसी क्रम में बीते दिन प्रकाशित स्नातक प्रथम खंड के लाखों छात्र छात्राओं को परीक्षा देने के बाबजूद एब्सेंट, पेंडिंग और प्रमोटेड कर दिया है। जो कि अभी तक विश्वविद्यालय अपनी गलती को सुधार नही की है। आज ठीक उसी प्रकार द्वितीय खंड के रिजल्ट में भी वही कर दिया गया है। विश्वविद्यालय अपनी सारी गलतियों को तीन दिनों के अंदर सुधार कर ले अन्यथा आगामी 03 अप्रैल से मिथिला स्टूडेंट यूनियन विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेगा।जिलाउपाध्यक्ष शशि सिंह, महाविद्यालय अध्यक्ष राजू पासवान, अमित भंडारी, अंकित सिंह, मुकेश कुमार, कृष्णा पंडित, चंदन पंडित, सिद्धार्थ कुमार, अभिषेक चौधरी, सोनू कुमार, मुकेश, पंकज कुमार साह, रौशन ठाकुर, धीरज, गणेश , अंकित, ऋषव, चांदनी, शिवानी,मनीषा कुमारी समेत छात्र छात्राओं ने संबोधित किया ।