December 23, 2024

डकैतों ने बंदुक की नोक पर की भीषण डकैती, लगभग 70 लाख रुपये का आभूषण लूट कर ले गए।

0

बिखरा हुआ सामान दिखाते गृहस्वामी
फुलपरास
थाना क्षेत्र के सिसबार बाजार के ज्वेलर्स के घर मे बुधवार देर रात को डकैतों ने बंदुक की नोक पर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी के मुताबिक डेढ़ लाख नगदी सहित लगभग 70 लाख रुपये का आभूषण लूट कर ले गए। लगभग एक घंटा तक डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सिसबार बाजार स्थित रमेश स्वर्णकार के आवासीय सह व्यवसायिक दो तल्ला घर मे बुधवार देर रात करीब 15 से 20 की संख्या में नकाबपोश अपराधी पीछे से बांस का सीढ़ी लगाकर अंदर आया। डकैतों ने सबसे पहले रमेश के सर पर बंदुक सटाकर सभी चाभी देने को कहा लेकिन वो आनाकानी करने लगे तो कहा गोली मार देंगे और बंदुक के बट से मारने लगा। देखकर उनकी पत्नी रोने लगी जिसपर रमेश ने चाभी दे दिया। डकैतों ने सबसे पहले सीसीटीभी सेटअप को नष्ट कर अपने पास रख लिया। डकैतों ने पहले आवासीय घर मे रखा ज्वेलर्स एवं उनकी पत्नी जो पहनी थी वो ले लिया। उसके बाद दुकान से डेढ़ लाख नगद सहित 60 लाख से ऊपर का सोना चांदी लेकर चला गया। लगभग एक घंटा तक डकैती को घटना को अंजाम देने के बाद चला गया। जिसके बाद गृहस्वामी ने 112 पर डायल कर घटना की सूचना दिया। रात लगभग ढाई बजे एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा,थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया। सुबह में प्रसाशन ने डॉग स्क्वायड से जांच कर रहा है लेकिन फिलहाल डॉग मुख्य सड़क पर आकर रुक जाता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!