सड़क हादसे में तीन युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, गांव में पसड़ा सन्नाटा,

सड़क हादसे में तीन युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत,
मधुबनी
जिले के लौकही थाना अंतर्गत धबही गांव में बीती देर शाम तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी भीषण टक्कर जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बीती रात करीब 8: बजे तीन युवक मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ा कर आपस में बातचीत कर रहा था। उसी दरमियान तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ट्रक ने मोटरसाइकिल सहित तीनों युवकों को कुचल दिया। जिससे तीनों युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों मृतक युवक के लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। स्थानीय लौकही थाना अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बताया कि 27 वर्षीय राहुल ठाकुर 25 वर्षीय आलोक झा गांव मनसापुर एवं 27 वर्षीय सुजीत झा गांव नरौल निवासी की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया और स्थानीय थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही मनसापुर और नरोल गांव में पहुंची तो मातमी माहौल बन गई। रोने चिल्लाने की आवाज के साथ ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। घटना दर्दनाक था जिसके कारण लोगों के आंख में आंसू रुक नहीं पाया।