रामनवमी एवं चैती दुर्गापूजा पर विधि-व्यवस्था हेतु 257 स्थानो पर 514 दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को किया प्रतिनियुक्ति :-डीएम, एसपी निर्देश जारी करते डीएम, एसपी,
रामनवमी एवं चैती दुर्गापूजा पर विधि-व्यवस्था हेतु 257 स्थानो पर 514 दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को किया प्रतिनियुक्ति :-डीएम, एसपी
निर्देश जारी करते डीएम, एसपी,
मधुबनी
आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखें, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करेंः डीएम
असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखें, लोक शांति एवं व्यवस्था के हित में दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्रवाई करेंः
विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता, सभी संबद्ध पदाधिकारी सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः डीएम
,,डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जिलेवासियों को रामनवमी तथा चैती दुर्गापूजा की दी शुभकामनाएं,,
जिला पदाधिकारी,अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार ने अपने संयुक्त आदेश में कहा है कि रामनवमी एवं चैती दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संयुक्त जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें। डीएम ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के सभी उपायों को ध्यान में रखकर प्रतिनियुक्ति की गई है। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु लगभग 257 स्थानों पर 514 से अधिक दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो को* प्रतिनियुक्त किया गया है,साथ ही सशस्त्र बल एवं लाठी बल को भी लगाया गया है। डीएम ने कहा कि सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की स्पॉट ब्रीफिंग सुनिश्चित करेंगे। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध *लोक शांति एवं व्यवस्था के हित में दण्ड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं-107, 116 एवं 151 के अर्न्तगत कार्रवाई करें । पूजा पंडालों तथा जुलूस में गतिविधियों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखी जाए। किसी भी तरह का आपत्तिजनक गाना, कार्टून एवं झाँकी का प्रदर्शन प्रतिबंधित है। डीएम ने निदेश दिया कि सभी जुलूस के लिए लाईसेंस निर्गत रहनी चाहिए। बिना अनुज्ञप्ति का कोई जुलूस नहीं निकलेगा। सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ गृह (विशेष) विभाग के प्रावधानों एवं नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ जुलूस के मार्ग का शत-प्रतिशत सत्यापन करें। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जिलेवासियों को रामनवमी तथा चैती दुर्गापूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये त्योहार आपसी भाईचारा, सद्भाव एवं प्रेम का प्रतीक हैं। हम सभी इन त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं आपसी बंधुत्व की भावना से मनाएं।