मुक्ति का मार्ग खोलती है भागवत कथा : ऋचा मिश्रा
कथा सुनते श्रद्धालु
खजौली
खजौली प्रखंड के स्थानीय मानेश्वर नाथ शंकर बजरंगबली मंदिर परिसर मनियरवा में विश्व कल्याण हेतु आयोजित विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन सुप्रसिद्ध कथा वाचिक ऋचा मिश्रा ने कहा की भागवत कथा श्रवण का अवसर ईश्वर की कृपा से ही मिलती है। भागवत कथा सदा अनुकरणीय है। जो भी व्यक्ति पूरे मनोयोग से भागवत कथा का श्रवण करते हैं ईश्वर उनके समस्त विकार व दोष दूर कर देते हैं। कथा श्रवण से मस्तिष्क का शुद्धिकरण होता है और जीवन में सद्भाव एवं सदविचार का प्रवाह बढ़ता है। उन्होंने भागवत कथा श्रवण को मुक्ति का मार्ग बताते हुए कहा की हर जीव अपनी मुक्ति चाहता है, किन्तु मुक्ति का मार्ग भागवत कथा का श्रवण है। उन्होंने श्रद्धालुओं से कथा का ध्यानपूर्वक श्रवण करने व उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की। इस मौके महायज्ञ आयोजन समिति के सभी सदस्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।