मृतक अधिवक्ता के घर पहुंचे सीपीआई प्रतिनिधिमंडल
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी के लदौत गांव में अधिवक्ता अवधेश राय की हुई हत्या के की जानकारी प्राप्त होने के बाद उनके परिजनों को संवेदना एवं मृतक को श्रद्धांजलि देने लदौत पहुंचे सीपीआई मधुबनी जिला के प्रतिनिधि मंडल। जिला मंत्री मिथिलेश झा , बेनीपट्टी अंचल मंत्री आनंद कुमार झा, जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज मिश्र ,राकेश कुमार पांडेय मुरारी , बेनीपट्टी के सहायक अंचल मंत्री तिरपित पासवान संतोष झा , रामएकबाल राम के नेतृत्व में परिजनों को न्याय दिलाने में पार्टी द्वारा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया ।