9 दिवसीय नवाह संकीर्तन को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
फीता काटकर उद्घाटन करते
खजौली
खजौली प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर गांव में ब्रह्मस्थान के परिसर स्थित कीर्तन भवन में हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय मौहल में रविवार को 9 दिवसीय नवाह संग कीर्तन का आयोजन किया गया।इस दौरान रसीदपुर गांव सहित आस पास के गांव के 251 कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली ।नवाह संग कीर्तन को विधिवत रूप से समाजसेवी संतोष झा बेलाही ने फीता काटकर शुभारंभ किया।वही इस दौरान लोगों की उत्साह देखने लायक बन रहे थे।रविवार के सुबह से ही महिला पुरुष की जत्था कलश शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए पहुंचने लगे थे। जहां शोभा यात्रा ब्रह्मस्थान परिसर से चलकर गांव स्थित ही महादेव मंदिर परिसर स्थित बड़की पोखर के पवित्र जल भरकर गांव के विभिन्न टोले की परिक्रमा करते हुए नवाह स्थल पहुंचा । जहां पंडित प्रबोध झा ने पुजारी परमानंद झा उर्फ भगत जी और कृपानंद झा को वैदिक मंत्र के साथ महा मंत्र जय सिया राम जय जय सिया राम ,जय सिया राम जय जय सिया राम की संकल्प देते हुए नवाह संग कीर्तन अनुष्ठान की आहुति दिया।वही इस दौरान नवाह संग कीर्तन समिति के अध्यक्ष आशु झा ने बताया की यहां वर्ष 1942से प्रत्येक वर्ष विधिवत रूप से सम्पूर्ण ग्रामीण के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है।नवाह को लेकर सम्पूर्ण रसीदपुर गांव सहित आस पास के क्षेत्र में राम धुन से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।इस मौके पर रामसोभित साहू, ललन राय, धीरज कुमार कर्ण ,रामाशीष पासवान,बचस्पति झा,विमल कुमार दास,राम स्वरूप पासवान,राम लाल साह, गणपती झा,अशोक साहू,भूषण झा,गणपती साहू,राम कुमार साहू, नरेश राय,विकास राय,अनिल पासवान,सरिथन पासवान, रामहृदय पासवान,विनोद पासवान,अशोक राय सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।