एसडीओ व प्रखंड आपूर्ति अधिकारी राशन की दुकानों का नियमित रूप से करें जांच:-डीएम
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नियमित रूप से अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच करें। उन्होंने निर्देश दिया कि इस दौरान इस बात की पड़ताल करें कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा नियमानुकूल रूप से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है अथवा नहीं! इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ अपात्र लाभुकों के द्वारा भी खाद्यान्न उठाव किया जा रहा है। उन्होंने इन शिकायतों की जांच कर प्रतिवेदित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडलों के स्तर पर राशन कार्ड के आवेदनों के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए इसे जल्द से जल्द निष्पादित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को लगातार छापेमारी करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर सही माप तौल की जांच अवश्य करें। बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, शैलेश कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शामिल थे।