ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं डब्लू यू का उद्घाटन सह कूड़ादान वितरण समारोह का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित वीडिओ प्रशासनिक पदाधिकारी प्रमुख और अन्य
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत सलहा पंचायत मेंशनिवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं डब्ल्यू पी यू का उद्घाटन सह कूड़ादान वितरण समारोह का आयोजन पंचायत के मुखिया रिझन ठाकुर के अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सलहा पंचायत के मुखिया रिझन ठाकुर, बीडीओ बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन,डीआरडीए के निदेशक किशोर कुमार, प्रखण्ड प्रमुख सोनी देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान इस अवसर पर आये सभी पदाधिकारियों व कर्मियों व आगन्तुक अतिथियों को मिथिला परम्परा के अनुसार फूल माला व पाग दुपट्टा से भी सम्मानित किया गया।इसके बाद पंचायत के लोगों में ठोस व तरल पदार्थों को अलग अलग जमा करने के लिए डस्टबीन का वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में डीआरडीए के निर्देशक श्री कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक शोध के आधार पर कचड़ा के उपयोग से खासकर ठोस व तरल अवशिष्ट को उपयोग में लाकर लोगों को स्वस्थ्य व स्वच्छ वातावरण प्रदान करने का यह एक स्वर्णीम अवसर है।इस दौरान अपने सम्बोधन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का प्रथम फेज और द्वितीय फेज लोगों के व्यवहार परिवर्तन पर आधारित है,उपस्थित लोगों से उन्होंने यह भी कहा कि योजना को सरजमीं पर उतारने के लिए मुहैया कराये गये डस्टबिन में अपने आस पास के कचड़े को इकट्ठा करना है और जब आप के यहाँ स्वच्छता ग्रह आयें तो उन्हे बड़े ही जतन के साथ बड़े वाले डस्टबिन में अपना कचड़ा डलवाने में सहयोग करना है। इस अवसर पर बीडीओ बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन,मनरेगा पीओ जितेन्द्र कुमार,प्रखण्ड प्रमुख सोनी देवी, के अलावे मुखिया संघ बेनीपट्टी के अध्यक्ष विनय कुमार झा,पैक्स अध्यक्ष त्योंथ विवेक राय,पंचायत सचिव राम सोगारथ ठाकुर, मनरेगा पंचायत तकनीकी सहायक दिवाकर प्रसाद,अजय कुमार, त्रिलोक झा,पंचायत रोजगार सेवक विद्यानन्द विभूति,समदा पंचायत के मुखिया कमलदेव पासवान,हरि नारायण यादव,पंचायत समिति सदस्य सलहा सतिया देवी,मुखिया नवकरही राम संजीवन यादव,भोगेन्द्र मंडल,मनरेगा जेई निर्मला कुमारी, उप मुखिया जगतारनी देवी सहित पंचायत व अगल बगल के पंचायतों के अनेकों जनप्रतिनिधी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।