कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर किया विरोध
पुतला दहन में जुटे कार्यकर्ता
मधुबनी
जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में शुक्रवार को हिडंबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के आलोक में मोदी अडानी महाघोटाले की संयुक्त संसदीय समिति या सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के देख रेख में जांच को लेकर जिला कार्यालय से शहर में मार्च कर व्यस्तम थाना चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतला दहन कर मांग किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रो शीतलाम्बर झा ने कहा आज देश मे मोदी अडानी मिलीभगत से देश के करोड़ों लोगों का गाढ़ी कमाई भारतीय स्टेट बैंक एवं एलआइसी में लाखों करोड़ रुपए लगा हुआ है ,जिसे अपने परम मित्र गौतम अडानी समूह में जोखिम भरा निवेश करवाया गया है जिससे देश के 29 करोड़ एलआईसी खाता धारकों एवं 45 करोड़ एसबीआई खाता धारकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है आज लाखो करोड़ रुपये डूबने के कगार पर है जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी संसद के अंदर और संसद के भीतर लगातार आंदोलन कर रही है लेकिन मोदी सरकार जांच करने को तैयार नही है ,कांग्रेस पार्टी किसी भारतीय कारपोरेट घरानों के खिलाफ नही है हम क्रोनी कैप्टीलिज्म के खिलाफ है आज देश के गरीब एवं मध्यम वर्ग चिंतित है ।
प्रो झा ने कहा आज देश के सभी संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना दिया गया है सीबीआई, ईडी एवं आईटी का दुरुपयोग कर देश के सभी विपक्षी दलों के नेताओं को अपमानित एवं प्रताड़ित कराया जा रहा है और जेल में बन्द किया जा रहा है ।, मोदी सरकार कांग्रेस के नेताओं राहुल गांधी पर झूठा आरोप लगा कर बदनाम कर रही है। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी तानाशाह मोदी से न डरने बाली है न ही झुकने बाली है हम देश के लोगो को गोलबंद कर जोरदार आंदोलन करेगी। कार्यक्रम में ज्योति झा, मनोज कुमार मिश्रा,प्रो इश्तियाक अहमद,हिमांशू कुमार, जय कुमार झा,कौशल किशोर चौधरी, सुरेंद्र महतो,मो साबिर, अविनाश झा, सीतेश पासवान, श्री राम मंडल, अशोक कुमार, विपिन कुमार झा, सुरेश चंद्र झा रमन, बबिता चौरसिया, विदेश चौधरी, प्रफुल्ल चन्द्र झा, राजीव शेखर झा, मुकेश कुमार झा पप्पू, बिनय कुमार झा, दशरथ झा,आलोक कुमार झा, धनेश्वर ठाकुर, उमेश प्रसाद, शुशील झा,लालू यादव,उमाशंकर राउत, आदि दर्जनों नेता थे।