जल जीवन हरियाली के तहत अमृत सरोवर योजना, तालाबों, पोखरों, आहारों, पइनो का जीर्णोद्वार सहित नाला व सोख्ता निर्माण आदि की व्यापक हुई समीक्षा
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले में संचालित मनरेगा की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इन योजनाओं में जल जीवन हरियाली के तहत अमृत सरोवर योजना, तालाबों, पोखरों, आहारों, पइनो का जीर्णोद्वार सहित नाला व सोखता निर्माण आदि की व्यापक समीक्षा की गई। सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अपेक्षित कार्य प्रगति हासिल नहीं करने वाले पी ओ के मानदेय में कटौती की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बुधवार को जिला स्तरीय टीम के द्वारा की जानेवाली पंचायतों की जांच में मनरेगा द्वारा जारी योजनाओं की जांच प्रमुखता से की जाएगी। ऐसे में कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य दिवसों के सृजन एवं जॉब कार्ड के आधार सीडिंग की अद्यतन जानकारी भी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पी ओ अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत कम से कम एक उल्लेखनीय योजना की रूप रेखा बनाकर जिला को प्रतिवेदित करें। ताकि, क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनका निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया जा सके। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, डायरेक्टर डीआरडीए, किशोर कुमार, मनरेगा के जिला प्रबंधक, रमेश कुमार सहित जिले का सभी प्रखंडों के मनरेगा पी ओ उपस्थित थे।