समाजसेवी अवध विहारी सिंह और मैथिल कवि कोकिल विद्यापति के नाम से किया गया सड़क का नामकरण
अवध बिहारी सिंह मार्ग
कबि कोकिल विद्यापति मार्ग
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज परौल के परौल गाँव में जिला परिषद सदस्य अलका झा के अनुसंशा से बनाये गए सड़क का नामकरण परौल गाँव के दिवंगत समाजसेवी अवध नारायण सिंह एवं मैथिल कवि कोकिल बाबा विद्यापति जी के नाम से कर के एक नई परिपाटी की शुरुआत की गई है । रोड का उद्घाटन करने पहुँची जिला परिषद सदस्य अलका झा ने जानकारी देते हुए कही की हमने चुनाव के समय ही आमजनों से अपील की थी कि एक बार नए सोच और विचार के लोगों को समाजिक सेवा करने का मौका दें और आमजन ने हमे जब मौका दिया है फिर हम अपने नए सोच और विचार के साथ समाज का विकास करने का प्रयास कर रही हूँ ।
हमने हमेशा स्थानीय लोक -संस्कृति को यँहा के विकास कार्य के कण कण में समाहित करने की बात कही है इसी के तहत “सम्मान के साथ विकास” के हम अपने मूल सिध्यांत्त के साथ विकास करने का प्रयास करूँगी । बेनीपट्टी प्रखंड के युवा जिला परिषद सदस्या अलका झा के द्वारा सड़कों के नाम सामाजिक कार्यकर्ता और मिथिला के विश्वकवि के नाम से करने पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई और शुभकामना दी है। वक्ताओं ने कहा है कि ऐसी नई बदलाव है, जिससे समाज के लोगों को ऐसे ही प्रतिनिधियों की आवश्यकता महसूस होती है ।सड़कों का नाम चर्चा में है।