December 23, 2024

एक करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक

0

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार 
मधुबनी
जिला पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पंडोल थाना परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया किथानाध्यक्ष पंडौल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की मोहम्मद हुसैन पिता मोहम्मद उस्मान ग्राम बलहा थाना पंडौल जिला मधुबनी के मकान में कुछ लोग किराएदार के रूम में रह कर कपड़ा का फेरी करता है, जिसके पास ब्राउन शुगर रखा हुआ है। जिसे खरीदने के लिए ग्राम छर्रा पट्टी कमलाबाड़ी थाना जयनगर जिला मधुबनी के दो व्यक्ति द्वारा खरीदेने कि सूचना है, इस सूचना के आलोक में छापामारी कर 1 किलो 05 ग्राम (1005 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद किया, जिसका कीमत लगभग एक करोड़ रूपए है।दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में पंडौल थाना कांड संख्या 58/23 अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त मुज्जफर हुसैन, पिता-कमरुद जामा, ग्राम-सुजापुर बाबुन, थाना-कालिया चैक, जिला-मालदा राज्य-पश्चिम बंगाल,उमर फारुक, पिता-जमीउल शेख, ग्राम-सुजापुर बाबुन, थाना-कालिया चैक, जिला-मालदा, राज्य-पश्चिम बंगाल है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!