सम्राट चौधरी जी को अध्यक्ष होने से पार्टी होगी मजबूत -मृत्युंजय झा
मृत्युंजय झा
पटना
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में श्री सम्राट चौधरी जी के आने से भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर पर न केवल मजबूत होगी बल्कि समाज के सभी वर्गों में पार्टी की पकड़ मजबूत होगी ।उन्होंने कहा सम्राट चौधरी जी ना केवल कम उम्र में बिहार सरकार के मंत्री बने बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी उनकी बड़ी पकड़ है , जिसका लाभ पार्टी को मिलेगा ।सत्ता में जब थे तब भी गलत नीतियों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहे और जब आज सत्ता में नहीं है तब भी सरकार को हर कसौटी पर जी घेरने के लिए तत्पर रहते हैं । श्री सम्राट चौधरी ने अपने सर पर पगड़ी बांधी और संकल्प लिया कि जब तक मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को सत्ता से पदच्युत नहीं करेंगे तब तक पगडी नहीं खोलेंगे और भारतीय जनता पार्टी अस्वस्थ है कि आने वाले 2025 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी। श्री मृत्युंजय झा ने केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी कि एक योग्य नेता का चयन प्रदेश अध्यक्ष के लिए किया है।