पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में लेट्स इंस्पायर बिहार का दूसरा वार्षिक उत्सव के अवसर पर मधुबनी जिला के समाजसेवियो को आई पी एस विकाश
बेभव के हाथों उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
डॉ अनीता झा,
पंकज झा
मधुबनी
बिहार दिवस के अवसर पर सभी जिला के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। मधुबनी जिला से विभिन्न क्षेत्रों में 5 व्यक्तियों का नाम चुना गया । यह सूचना एल आई बी मधुबनी चैप्टर के मुख्य समन्वयक मनीष झा ने मिडिया के साथ बातचीत के दौरान कही । 22 मार्च बुधवार को ऊर्जा ऑडिटोरियम में डॉक्टर अनिता झा व पंकज कुमार झा को सामाजिक इकाइयों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिय सम्मनित किया गया हे।
डॉ अनीता झा के द्वारा मधुबनी मिथिलानी समूह के माध्यम से और दहेज़ मुक्त बिहार के तहत अनेकों कार्य किए जा रहे हे। इनके द्वारा अनेकों संस्थान मैं बच्चों को शिक्षा प्रदान कराई जाती है जो पूर्णता निशुल्क है ,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पुनः प्रयास अनीता झा के द्वारा किया जा रहा है बच्चों की प्रतिभा को देखकर उनको एक मंच देने का कार्य अनीता झा कर रही है यह सराहनीय कदम है।
पंकज कुमार झा मधुबनी जिला के को एक आई बी के कोऑर्डिनेटर हैं बेहतर तरीके से यह समाज के हित में कार्य थे अभी तक इनके द्वारा 317 युवाओं को सेना में निशुल्क भर्ती कराया गया है इनके द्वारा हेल्थ पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाता है जिला के अंदर मिथिला मैराथन दौड़ के नाम से उन्होंने अपनी पहचान बनाई और अभी तक अनेकों मैराथन दौड़ के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया है ,इनके द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता और अनेकों कार्यक्रम समय-समय पर करवाई जाती है ,जिससे ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं का विकास निश्चित है।हमने 22 मार्च 2021 को लेट्स इंस्पायर बिहार की शुरुआत तारामंडल सभागार पटना से की थी ।इसमें अभी तक 55000 से अधिक लोग जुड़ चुके हैं पूरे देश में 950 से अधिक चैप्टर कार्यरत हैं जो समाज के हित में कहीं ना कहीं कार्य कर अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं 15 विदेशी चैप्टर और विभिन्न 20 जिलों में महिला चैप्टर भी शामिल है उन्हें अभी तक लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है बिहार की गौरव गाथा को लोगों के बीच लाने के लिए युवाओं की टीम अधिक से अधिक काम कर रही है ।