December 23, 2024

भीम राव अंबेडकर के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लें :- मंत्री संजय झा

0

कार्यक्रम में नेताओं
मधुबनी
कर्पूरी सभागार जदयू कार्यालय मधुबनी में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम भीम संवाद – भीम चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र कामत ने किया । मंच संचालन अहमद हुसैन ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संजय कुमार झा मंत्री जल संसाधन मंत्री विभाग बिहार सरकार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र कामत ने संजय झा को पाग और दुप्पटा से सम्मानित किया तथा अन्य का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भीम राव अंबेडकर के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।अगले 13 अप्रैल के संध्या प्रत्येक पंचायत में दीप प्रज्ज्वलित कर अंबेडकर के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।वक्ताओं की लंबी कतार थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में दसई चौधरी पूर्व मंत्री भारत सरकार, डॉ० आलोक कुमार सुमन सांसद ,मंगनी लाल मंडल पूर्व सांसद, विनोद कुमार सिंह पूर्व एमएलसी, रमेश ऋषिदेव विधायक, अचमित ऋषिदेव विधायक, मनीष कुमार विधायक, अमन भूषण हजारी, विधायक,श्रीमती मीना कामत विधायक,श्री मती भारती मेहता,मो० अब्दुल कयूम प्रमंडल प्रभारी, संतोष दास पान कार्यक्रम प्रभारी के साथ साथ राम नरेश चौपाल,संजीव कुमार झा,श्रीमती सोनी कुमारी, केदार भंडारी, प्रखंड अध्यक्ष,प्रभु जी झा,राधाकांत चौधरी,उदय कांत चौधरी,पप्पू पटेल,प्रकोष्ठ अध्यक्ष और प्रदेश कमिटी के सदस्यों सहित रविन्द्र कुमार चौधरी,अविनाश गौड़,राजू साफी,प्रभात रंजन सहित अन्यान्य लोगों ने भाग लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!