अधिवक्ताओं के मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए निरन्तर प्रयास:-पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ
उद्घाटन करते विधायकगण
बेनीपट्टी
अनुमंडल कार्यालय परिसर के पश्चिम उत्तर भाग में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ के ऐच्छिक कोष से निर्मित वकालत खाना भवन बेनीपट्टी का उद्घाटन शनिवार को विधायक विनोद नारायण झा ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर समेत सभी आगन्तुकों को अधिवक्ता संघ के द्वारा मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दुपट्टा से भी सम्मानित किया गया।अपने अभिभाषण में स्थानीय विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि अधिवक्ताओं के मूलभूत सुविधाओं से लेकर अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, जनता ने हमे आशीर्वाद दिया है और हम जनता के प्रति समर्पित हैं।अपने अभिभाषण में मुख्य अतिथि के रूप में आये हुए विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने बताया कि हम बेनीपट्टी के क्षेत्र विकास के लिए जहां तक संभव हो सकेगा अपने ऐच्छिक कोष से लगातार विकास करने का प्रयास करते रहेंगे।वहीं अपने ऐच्छिक कोष से नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री हैं जो आजादी के 75 साल के बाद अधिवक्ताओं के सुविधाओं को लेकर चिंतित दिखे और यही कारण रहा कि भारत के सभी जिलों में अधिवक्ताओं के मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर अधिवक्ता संघ बेनीपट्टी के अध्यक्ष रमेश मेहता,सचिव ईश्वर चन्द्र झा,अधिवक्ता दशरथ व्यास प्रियदर्शी, अधिवक्ता प्रमोद गुप्ता,अधिवक्ता सलमान कासमी,मुख्य पार्षद बेनीपट्टी नगर पंचायत मंजु देवी, समाज सेवी रूपन साह, पूर्व जिला पार्षद खुसबू कुमारी, समाज सेवी लाल गोविन्द झा,नरेश यादव, वार्ड पार्षद सुनील नायक,पप्पू सिंह,कृष्णेश्वर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधी व स्थानीय लोग मौजूद थे।