December 24, 2024

मिथिला के संस्कृत धरोहर और कलर को बचाने के उद्देश्य से मिथिला महोत्सव:- जिलाधिकारी

0

मिथिला महोत्सव को केक काटकर उद्घाटन करते,
मधुबनी
जिला मुख्यालय स्थित वाटसन विद्यालय परिसर में रविवार को मिथिला महोत्सव का आयोजन उत्साह पूर्ण वातावरण में जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार उप विकास आयुक्त विशाल राज एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी और सुनील कुमार ने संजक रूप से केक काटकर मिथिला महोत्सव का शुभ आरंभ किया।

मिथिला महोत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मिथिला महोत्सव 2023 के बैनर के साथ गुब्बारे उड़ा कर जिला वासियों को शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने वाटसन स्कूल परिसर में लगाए गए मिथिला के महत्वपूर्ण स्ट्रोल का निरीक्षण किया और लगाए गए स्टॉल का अवलोकन भी किया।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार के अलावे कई जनप्रतिनिधि और जिले के अधिकारी उपस्थित थे। रविवार की शाम देश के बड़े कलाकारों कवियों साहित्यकारों और गायको के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो देर रात तक चलती रहेगी। मिथिला महोत्सव के संबंध में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि यह महोत्सव मिथिला के सांस्कृतिक धरोहर और उसके कलर को बचाने के लिए एवं नई पीढ़ी को इसकी वास्तविकता ज्ञान दिलाने के उद्देश्य या महत्वपूर्ण उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इतना महोत्सव दो दिवसीय मनाया जा रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!