December 24, 2024

ब्राह्मण स्वाभिमान को विश्व पटल पर संकल्प जगाने से होगा मानव कल्याण: पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

0

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेयकार्यक्रम में उपस्थित अतिथि
मधुबनी
ब्राह्मणों के जागृति सम्मेलन से विश्व पटल पर मानव कल्याण का संदेश देने का सुअवसर मिला है‌।मिथिला की पवित्र पावन भूमि पर मुझे आमंत्रित किया गया है।जिसमें में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मैं अभिभूत हो गया हूं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सौराठ सभा गाछी परिसर में आयोजित ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन में कही।हैदराबाद से आमंत्रित, विशिष्ट अतिथि बाल ब्रह्मचारी कमलेश जी महाराज ने कहा कि समस्त ब्रह्मांड को शक्ति एवं ज्ञानदायिनी धरती मिथिला में आकर गौरवान्वित हूं।यहां की वैभवशाली इतिहास तथा ब्राह्मणों का संस्कार सनातन धर्म का पौध लगाया है।यह स्वाभिमान सम्मेलन का वृक्ष फलीभूत होकर एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति तालाब अपितु नही है यह एक महासागर के समान है।ब्राह्मण और गाय धरती से समाप्त हो जायेगा तो विश्व में विनाश आ जायेगा। ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन के माध्यम से आगामी जून माह में सौराठ सभावास में विभिन्न सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की।

कार्यक्रम में ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह संयोजक ई.आशुतोष कुमार झा,जिला अध्यक्ष बैद्यनाथ झा सहित कार्यकारिणी के सदस्यों ने उपस्थित सभी जिला अध्यक्षों का पाठ दोपटा से सम्मानित किया।कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को पाग एवं चंदन लगाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण,मंगलाचरण एवं स्वागत गान से किया गया।मंच संचालन अनिल ठाकुर ने किया।कार्यक्रम में काशीकान्त झा,भवानंद झा,संजीव मिश्रा, अजय झा,संतोष झा,इन्दिरा झा,ई. राजेन्द्र कुमार झा,अभिनंदन झा,कामेश्वर झा,मदनकान्त झा,भूनाथ झा पंडा,रौशन झा,मनोज पाठक,अरुण झा सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम ऐतिहासिक हुआ जहां ब्राह्मणों का जमघट ने साबित कर दिया कि आज भी स्वाभिमान की रक्षा के लिए ब्राह्मण एकजुट हो तो सत्ता और समाज की कुरीति को बदल सकती है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!