December 24, 2024

पंडौल सूत मिल में पूर्व कार्यरत कर्मचारियों और मजदुरों बकाया भुगतान करें:-मिहिर झा महादेव

0

मधुबनी
मिथिला वाहिनी के संस्थापक मिहिर झा महादेव ने प्रशासन से पंडोल सूत्र मिल में पूर्व कार्यरत कर्मचारी और मजदूरों को बकाया भुगतान करने को लेकर राज्य सरकार से मांग की है। उन्होंने बड़ा दुख जाहिर करते हुए आश्चर्य जताया कि जिस विधानसभा से चुनाव जीत कर विधायक उद्योग मंत्री बने हैं जिनका चुनावी मुद्दा पंडौल सूत मिल और चीनी मिल को पुनः चालू करवाना होता था उस सबको आज उन्हीं के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया साथ ही उसमें कार्यरत कर्मचारियों और मजदुरों के साथ भी छल किया गया जिसके कारण आज भी उन लोगों को दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है तथा उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। उन कर्मचारियों और मजदुरों तथा उनके परिवार के लोगों ने जो आस बना रखा था कि मिल सब पुनः चालू होने से उन लोगों को काम करने का अवसर तो मिलेगा ही बकायी वेतन राशि भी प्राप्त होगा तथा उन लोगों का जीवन भी सुखमय होगा जिसे स्थानीय विधायक सह वर्तमान उद्योग मंत्री ने अदुरदर्शी नीति और अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए ध्वसत कर दिया साथ ही उन लोगों को सड़क पर ला कर रख दिया इतना ही नहीं वहां एक लेदर इंडस्ट्री को जमीन आवंटित कर उस जगह को प्रदुषित करने का भी मंत्री द्वारा प्रयास किया जा रहा है । जबकि वहां अगल बगल में घनी आबादी के साथ साथ उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान भी है जहां अलग अलग जगहों से आकर छात्र छात्राएं रह रहे हैं और पढाई कर रहे हैं। अतः सभी लोगों को उद्योग मंत्री के इस काम का विरोध करना चाहिए तथा मजदुरों, कर्मचारियों के हित में आवाज बुलंद करनी चाहिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!