कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प एवं मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन
शिविर में जांच करते मरीज
बेनीपट्टी
हेल्थ एंड वैलनेस सेण्टर अरेर में जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी एबं बेनीपट्टी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आदेशानुसार से कैंसर स्क्रीनिंग कैंप एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । जिसमे डॉक्टर अनुप्रिया , सी एच .ओ दयानन्द प्रसाद साह , ए एन ऍम चंदा कुमारी, शोभा कुमारी एबं जिला के गैर संचारी रोग समन्वयक लक्ष्मीकांत झा के सभी के आपसी समन्वय से इस कार्यक्रम को चलाया गया | इस आयोजन में साठ से अधिक मरीजों का ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, स्तन का स्क्रीनिंग , सर्वाइकल स्क्रीनिंग, एन सि डी स्क्रीनिंग , टी बी स्क्रीनिंग ओ पी डी एबं दवा वितरण सभी तरह की सुविधा मुफ्त में गयी | सामुदायिक स्वास्थय पदाधिकारी दयानन्द प्रसाद साह के द्वारा बताया गया की इस तरह के कार्यक्रम का पुनः हेल्थ एंड वैलनेस सेण्टर गांगुली में कराया जाएगा |