केंद्र सरकार द्वारा नौजवानों को रोजगार देने का वादा करने के वाबजूद अपने मजदूर विरोधी :- रामनरेश पांडेय
पूर्व विधायक रामनरेश पांडे माल्यार्पण करते
जयनगर
बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन ,मधुबनी जिला सम्मेलन के अवसर पर जयनगर प्रखंड के कोरहिया सीपीआई कार्यालय परिसर राजेंद्र यादव उर्फ गुदरी यादव नगर में आम सभा राजकुमार मुखिया, सरपंच की अध्यक्षता में हुई ।संचालन मजदूर नेता रामपुकर मुखिया ने किया । संगठन के राज्य अध्यक्ष ,पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय द्वारा झंडोतोलन किया गया । सभा को संबोधित करते हुए भारतीय खेत मजदूर यूनियन के पूर्व महासचिव ,पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा ने कहा देश में बेशुमार बेरोजगारी से आम लोग परेशान हो चुके है । केंद्र सरकार द्वारा नौजवानों को रोजगार देने का वादा करने के वाबजूद अपने मजदूर विरोधी एवं पूंजीपति पक्षी नीतियों को लागू करने में व्यस्त है । मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना को केंद्रीय कानून का दर्जा संगठन के लगातार संघर्ष एवं आंदोलन के बदौलत मिला । केंद्र सरकार मनरेगा को समाप्त करने की साजिश कर रही है । आगामी वित्तीय वर्ष के पेश किए आम बजट में मनरेगा में भारी कटौती की गई है । महंगाई के कारण मजदूरों एवं किसानों का मनोबल नीचा हुआ है परिणामस्वरूप देश के विभिन्न हिस्सों में मजदूर – किसान आत्महत्या कर रहे है ।रामनरेश पांडेय ने कहा कि केंद्र देश के तमाम संस्थाओं को पूंजीपतियों के हाथों बेच रही है । खेत मजदूर यूनियन का संगठन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के मजदूरों को संगठित कर धारदार आंदोलन करेगी । घृणा पैदा कर देश और राज्य नही चलाया जा सकता। उन्होंने कहा बिहार के मध्यमवर्गीय जनता की आवाज बनकर , मेहनतकश किसान मजदूर के सवालों पर केंद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा। बिहार के बंद उद्योग को चालू करना , सभी बेघरों को घरों की व्यवस्था करना , बासविहीन भूमिहीनों को 5 डेसिमल जमीन देने , 600 रू न्यूनतम मजदूरी एवं साल में 200 दिन रोजगार देने की गारंटी करने के सवाल पर मजबूत संघर्ष करने की आवश्यकता है । मजदूरों के मधुबनी जिला सम्मेलन में इस तमाम मुद्दों पर चर्चा करते हुएं फैसले लिए जायेंगें । सभा को सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओमप्रकाश नारायण एवं राजश्री किरण ने संबोधित करते हुए कहा बिहार की जनता केंद्र सरकार के गलत नीति के के खिलाफ गोलबंद हो चुकी है । महिलाओं के साथ भेदभाव बदस्तूर जारी है । भय एवं द्वेष का माहौल समाज में व्याप्त है । जब तक मजदूरों ,किसानों , महिलाओं ,छात्रों नौजवानों के एकताबद्ध आंदोलन नही होगा सामाजिक राजनीतिक परिवर्तन नही हो सकता है ।सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी राष्ट्रीय परिषद सदस्य,जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा मधुबनी जिला में मजदूरों एवं किसानों के सवाल पर सैकड़ों आंदोलन हुए । उसी आंदोलन संघर्ष के बदौलत जिला में सामाजिक आर्थिक परिवर्तन हुए । सीपीआई तथा खेत मजदुर यूनियन मधुबनी जिला सहित बिहार में सामंती व्यवस्था को समाप्त कर नया समाज बनाने में सफल भूमिका में रही । सभा को किसान नेता मनोज मिश्र ,सूर्यनारायण महतो , खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष रामनारायण यादव , उपेंद्र सिंह,मंत्री जामुन पासवान , जयनगर सीपीआई अंचल मंत्री रामनारायण बनरैत, बालकृष्ण मंडल ,आनंद कुमार झा , तिरपित् पासवान , संतोष झा , श्रवण साहू , मो जहागीर ,मदन मिश्र , तिलिया देवी ,मोतीलाल शर्मा , सत्यनारायण राय , रामस्वागर्थ ठाकुर , परीक्षण सदाय ,मंतर देवी ,रामचंद्र पासवान ,महेंद्र साहू ,कपिल देव सिंह , तेतर यादव ,रामाशीष राम ,शिवजी पासवान , सहित कई किसान मजदूर नेता ।आम सभा एवं सम्मेलन को सफल बनाने में सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य स्थानीय नौजवान नेता किरनेश कुमार का अहम योगदान रहा जिनके द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।