स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय कृमि दिवस पिलाया गया एल्बेंडाजोल की दवा
दवा पिलाते वीडिओ
बेनीपट्टी
मध्य विद्यालय बेनीपट्टी में गुरुवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ0 रवि रंजन एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शम्भू नाथ झा ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय कृमि दिवस का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य विभाग के प्रावधान के अनुसार जिसमें 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल चार सौ एमजी बच्चों के आयु अनुसार खिलाया गया।यह कार्यक्रम 16 मार्च 2023 से आगामी 19 मार्च 2023 तक चलाया जाना है। फिक्स डे में विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर सभी लाभुकों को 01 से 19 वर्ष तक एल्बेंडाजोल का टैबलेट आयु अनुसार साथ ही 60 वर्ष तक के सभी वयस्कों के लिए एल्बेंडाजोल का एक टैबलेट दिया जाना है।निर्धारित दिनों में किसी कारण से छूट जाने वाले लाभुकों को 20 मार्च 2023 को मोप अप डे पर यह दवा खिलाया जायेगा ।इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कश्यप, आर बी एस के टीम के डॉक्टर नवीन कुमार, डॉक्टर राम नरेश चौधरी, मध्य विद्यालय बेनीपट्टी के विद्यालय प्रधान तृप्ति नारायण राम सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक व कर्मी भी मौजूद थे।