विकास योजनाओं में गुणवत्ता के साथ धरातल पर करें काम, नहीं तो होगी कार्रवाई:- एसडीम
पाली पंचायत की जांच करते एसडीएम
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड के पाली पंचायत में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी अशोक मंडल के द्वारा किया गया।जिसमें पीडीएस की दुकान,नलजल योजना, नली गली,पीसीसी सड़क,स्कूल,आंगनबाड़ी केन्द्र ,मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना,पैक्स गोदाम सहित अन्य कई योजनाओं का एसडीएम बेनीपट्टी श्री मंडल ने बारीकी से जाँच किया,साथ ही पाली पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए पंचायत में कार्यरत कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये ताकि पंचायत में विकास और तेजी से हो।निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 251का जाँच किया गया जहाँ सेविका सहायका उपस्थित थीं और पठन पाठन भी चल रहा था, इसके बाद पीडीएस पैक्स गोदाम पाली का बारीकी से जाँच किया गया, इसके अलावा वार्ड संख्या 5 में नलजल की जाँच हुई जाँच के दौरान एसडीएम श्री मंडल ने लाभुकों से जानकारी प्राप्त किया कि नलजल में पानी आ रहा है तो जवाब मिला कि सर पानी मिल रहा है।पंचायत में निरीक्षण के दौरान एसडीएम बेनीपट्टी श्री मंडल ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से भी बात चीत करते हुए जानकारी प्राप्त किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सीधा लाभ असल लाभुकों तक पहुंच रहा है या नहीं।इस मौके पर पाली पंचायत के मुखिया राजेन्द्र मिश्र,पंचायत सचिव राहल कुमार,पंचायत रोजगार सेवक बालकृष्ण झा,जेई इंद्रजीत कुमार गुप्ता सहित पंचायत के अनेकों जनप्रतिनिधी व ग्रामीण उपस्थित थे।