ढंगा पंचायत में सभी विकास योजना को धरातल पर उतारने के लिए दिए कई निर्देश:-डॉ रवि रंजन
योजनाओं का निरीक्षण करते वीडिओ
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड के ढंगा पंचायत में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ रवि रंजन ने बुधवार को किया। जिसमें पीडीएस की दुकान,नलजल योजना, नली गली,पीसीसी सड़क,स्कूल,आंगनबाड़ी केन्द्र ,मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना,पैक्स गोदाम सहित अन्य कई योजनाओं का बीडीओ बेनीपट्टी श्री रंजन ने बारीकी से जाँच कर,साथ ही ढंगा पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए पंचायत में कार्यरत कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये ताकि पंचायत में विकास और तेजी से हो सके
।इसके अलावा बीडीओ बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन ने पंद्रहवीं वित्त योजना से राजकीय मध्य विधालय ढंगा पश्चिम में बने ओपन व्ययाम शाला का भी निरीक्षण किया ,जहां प्रतिदिन व्यायाम कर पंचायत के युवा व बच्चे अपने शारिरिक व मानसिक विकास में बृधि कर सकेंगे।
पंचायत में निरीक्षण के दौरान बीडीओ श्री रंजन ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से भी बात चीत करते हुए जानकारी प्राप्त किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सीधा लाभ असल लाभुकों तक पहुंच रहा है या नहीं।इस मौके पर ढंगा पंचायत के मुखिया अवध किशोर झा,पंचायत सचिव राकेश कुमार गुप्ता, मनरेगा जेई आमिर हमजा,बीसीओ महेश गुप्ता,पंचायत रोजगार सेवक गगण देव कामत,जेई वर्तिका सिंह सहित पंचायत के अनेकों जनप्रतिनिधी व ग्रामीण उपस्थित थे।