क्षेत्र के विकास स्थानीय जनप्रतिनिधि पर निर्भर करता है-: जिलाधिकारी
कार्यक्रम में जिलाधिकारी
खजौली
खजौली प्रखंड क्षेत्र के बेंता ककरघट्टी पंचायत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पंचायत समिति के द्वारा षष्ठम वित आयोग के मद से सौंदर्यीकरण का लोकार्पण जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने किया बुधवार को किया। इस दौरान प्रमुख कुमारी उषा ने मिथिला के परंपरा से पाग डोप्टा गुलदस्ता से सम्मानित किया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा की अध्यक्षता किया वही मंच संचालन बीपीआरओ हेमनारायण महतो ने कियाआयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा की किसी भी क्षेत्र के विकास वहा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर बहुत कुछ निर्भर करता है। वही उन्होंने कहा की अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षक के साथ साथ अच्छी सैक्षणिक वातावरण पर बहुत जरूरी है। वही उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार सिंह का सराहना करते हुए कहा की उत्क्रमित मध्य विद्यालय की सौंदर्यकरण के साथ साथ विद्यालय के चारों तरफ चहरदीवारी के साथ विद्यालय के दीवार पर पेंटिंग के माध्यम से किया गया छोटी छोटी जानकारी एक कुशल नेतृत्व का पहचान है। इससे विद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं के अलावे यहां के आस पास से गुजरने वाले लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। वही उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा की बच्चों को अधिक से अधिक समय मोबाइल फोन से दूर रखें। यदि बच्चों मोबाइल का उपयोग कर रहे है । तो अभिभावक का कर्तव्य है । की अपने बच्चों को मोबाइल उपयोग करते समय हर एक गतिविधियों पर ध्यान रखें। पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। इसलिए बच्चों को आउट डोर खेल खेलने के लिए प्रेरित करें।समय से बच्चो को विद्यालय भेजें नियमित रूप से बच्चों क्या पढ़ाई कर रहा है। इसका शिक्षक के अलावे अभिभावक को भी रूटीन जांच करनी चाहिए। वही इस कार्यक्रम को जीप सदस्य दीपक कुमार सिंह ,जितेंद्र कुमार भारती,उप प्रमुख गुलशन आरा बीडीओ मनीष कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर मुखिया श्रीमोहन झा,सरपंच रामानंद ठाकुर, पंसस समीना खातून ,जयप्रकाश मंडल, अर्जुन सिंह पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह अजय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि संभू नाथ ठाकुर ,सीडीपीओ रीता रानी ,सीएचसी प्रभारी डा.ज्योतेंद्र नारायण,थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ,सरपंच सुप्रिया सिंह,बेबी कुमारी ,अनिल सेन,श्रीनाथ नाग मनी ,सुबोध श्रीवास्तव,कुंदन कुमार सिंह, सुमीत कुमार सिंह शिक्षक सतीश कुमार सिंह,जिबछ सिंह ,बब्लू महतो,रामबाबू सिंह,शत्रुध्न राउत,कमलेश कुमार यादव ,लालू यादव,अरुण यादव, जीबछ यादव,सहित