नए नए तकनीक और आधुनिक सुविधाओं से छोटे बच्चों को पढ़ने की उत्तम व्यवस्था:- डॉ रवि रंजन
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय में केवाईसी कमल युवा क्लब फाउंडेशन के द्वारा माई स्कूल बेनीपट्टी का उदघाटन बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन व मुख्य पार्षद मंजू देवी ने संजुक्त रूप से किया । मौके मौके पर उपस्थित अतिथियों ने माय स्कूल की तारीफ की और कहा कि बेनीपट्टी प्रखंड में अभी तक ऐसा विद्यालय कभी हमने नहीं देखा सभी तरह की व्यवस्थाओं के साथ इस विद्यालय को समाजसेवी पंकज कुमार झा के द्वारा प्रारंभ किया गया है और हमें विश्वास है कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए यह विद्यालय सभी तरीके से प्रयासरत रहेगा और उनके सुनहरे भविष्य को ध्यान रखते हुए शिक्षा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देगा । इस विद्यालय के संचालक पंकज कुमार झा व प्रणव सिंघानिया दोनों बधाई के पात्र हैं, इन्होंने एक नई पहल बेनीपट्टी के अंदर यह शुरू की है यहां बच्चे को लुभाने के लिए पढ़ाने के लिए हंसाने के लिए और खेल-खेल में बच्चा अनेकों चीज सीख पाएगा। इस पर विशेष तौर पर संस्थान ने कार्य किया है । समाजसेवी डॉ अनीता झा ने कहा सुविधा सम्पन्न स्कूल की कमी थी। इस स्कूल में बच्चों के मानसिकता के अनुसार शिक्षा दी जाएगी। संस्थान के पंकज कुमार झा ने स्कूल के बारे में बताया कि शहर में छोटे बच्चों के संपूर्ण विकास को ध्यान में रख कर विद्यालय आरम्भ किया गया है। स्पीचथेरेपी के लिए प्रशिक्षित शिक्षक को नियुक्त किया गया है। विद्यालय में बच्चों के लिए आधुनिक रूप से तैयार खिलौना की व्यवस्था की गई है। उक्त कार्यक्रम में
प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ,मुख्य पार्षद बेनीपट्टी मंजू देवी, उप मुख्य पार्षद दीपशिखा कुमारी, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अनीता झा, समाजसेवी रूपम शाह, कमलेश प्रमेंद्र इंद्रकांत झा , राजीव झा लक्ष्मण पंडित प्रणव सिंघानिया दिलीप झा अंजली देवी, विवेक राय, विकास झा , मनोज कुमार शामिल हुए।