प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन जयनगर का संयुक्त जीबी बैठक
किसान सभा व खेतिहर मजदूर यूनियन की बैठक में उपस्थित कामरेड
जयनगर
बिहार राज्य किसान सभा अंचल कॉउन्सिल जयनगर एवं बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन जयनगर का संयुक्त जीबी बैठक जयनगर के बेला बांध चौक पर कॉमरेड उपेन्द्र यादव अंचल अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि दुनिया में बड़ी तहजीबों का देश आजादी से महरूम रहे यह सबसे दुखद बात है गांधी जी का एक ही सपना था हमें भी आजाद मनुष्य की तरह जीने का अधिकार मिले।बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेदकर ने संविधान की प्रस्तावना में लिखा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष ,समाजवादी और गोलवलकर के हिन्दुत्ववादी संगठन के सत्ता में आने के बाद भारत के संघीय ढांचा को तोड़ने का काम सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है।बजट में मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, किसानों के उपयोग में आनेवाले खाद-बीज-अनुसन्धान पर भारी कटौती की गयी हैं। इससे हमारा कृषि संकट में पड़ने वाला हैं।भाजपा सरकार की जनविरोधी, कार्पोरेट , साम्प्रदायिक नीतियों वाली लुटेरों से देश को बचाने तथा अपनी एकता की ताकत का प्रदर्शन करने के लिए 5 अप्रैल को दिल्ली चलने का आह्वान किया। बैठक मेंबिहार राज्य किसान सभा जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी बाबू, पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, सत्यनारायण यादव, जिला सचिव कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद, जागेश्वर चौङवार,शिव कुमार यादव, शत्रुधन साह , सुकेन्द्र प्रसाद, श्याम प्रसाद गुप्ता, कृष्ण देव यादव, गणेशी यादव,देव नारायण यादव, नागेश्वर यादव, पंचू दास, राजेश्वर यादव, राजेन्द्र चौधरी, प्रहलाद चौधरी,देव नारायण यादव, रामाशीष यादव समेत अन्य ने अपनी विचार रखी।