December 24, 2024

छछुआ की टीम तीन विकेट से विजेता घोषित

0

कार्यक्रम में सम्मानित करते
बेनीपट्टी
हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में यंग क्रिकेट क्लब बेनीपट्टी के द्वारा तौकीर इलेवन बेनीपट्टी और छछुआ के बीच फ़ाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें छछुआ की टीम तीन विकेट से विजेता घोषित हुई।प्राप्त जानकारी के अनुसार फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक था जिसमें हजारों की भीड़ स्टेडियम के चारों ओर जमा होकर क्रिकेट मैच का आंनद ले रही थी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मैच के प्रायोजक एसबीआई लाइफ की टीम थी,जिसके द्वारा आगंतुक 51 अतिथियों को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दुपट्टा से भी सम्मानित किया गया साथ ही खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को सील्ड एवं दीवार घड़ी भी उपहार के तौर पर दिया गया,इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने एस बी आई लाइफ बेनीपट्टी की टीम का धन्यवाद व्यक्त किया।इसके बाद हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट और एस बी आई लाइफ की टीम ने आपस में आदर्श क्रिकेट मैच खेला जिसमें एस बी आई लाइफ बेनीपट्टी की टीम विजय घोषित हुई,एस बी आई लाइफ की टीम ने इस दौरान हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संस्था के प्रमुख अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी सलमान कासमी व संस्था के अध्यक्ष मो0 फहीम अज़हर को सम्मानित करते हुए संस्था को भी सील्ड प्रदान किया।इस अवसर पर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!