एलटीएफ टीम के सदस्यों ने भारी मात्रा में शराब जप्त की, पुलिस की गाड़ी में मारी ठोकर शराब तस्कर,
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते एसडीपीओ
बेनीपट्टी
पुलिस अधीक्षक मधुबनी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एलटीएफ टीम के सदस्यों द्वारा सोमवार को गुप्त सूचना पर साहरघाट से बसैठ आने वाली सड़क में सिमरकोन के पास एम्बुश लगाकर चेकिंग किया तो साहरघाट के तरफ से एक पिक अप रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06जीई, 4417 का चालक तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए आया और पुलिस की गाड़ी देखकर भागने का प्रयास किया और पुलिस की गाड़ी में ठोकर मारते हुए भागा जिसमें पुलिस बल के दो जवान एस आई सूरज कुमार व रीडर पवन कुमार को चोट लग गई। लेकिन एलटीएफ टीम के सदस्यों द्वारा तत्प्रता पूर्वक कारवाई करते हुए उसे घेरकर चालक सहित पकड़ लिया ।पीक अप गाड़ी को चेक किया गया तो उस पर अंग्रेजी शराब की 27 कार्टून एवं 23 बोरा नेपाली देशी सोफिया शराब लोड पाया गया।जिसमें अंग्रेजी शराब 922 बोतल जिसकी कुल मात्रा 242.790 लीटर तथा नेपाली देशी शराब का कुल 3450 बोतल जिसकी मात्रा 1035 लीटर बरामद हुआ।पीक अप चालक अनीश कुमार साकिन बहेरा जाहिदपुर थाना नानपुर जिला सीतामढ़ी को न्यायालय के समक्ष उपस्थापन हेतु भेज दिया गया है।उक्त बातों की जानकारी एसडीपीओ बेनीपट्टी अरुण कुमार सिंह ने थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया।इस कारवाई में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद,एस आई रामचन्द्र प्रसाद,एस आई सूरज कुमार,एएसआई शेष नाथ प्रसाद,एएसआई संजीत कुमार,सिपाही /110 पवन कुमार एवं एएलटीएफ टीम के सिपाही भी शामिल थे।