December 24, 2024

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता दक्ष का किया शुभारंभ, सुदूर क्षेत्रो में रहने वाले खेल प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर:-डीएम

0

दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान में वॉटसन स्कूल के परिसर में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता दक्ष का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया । उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित जिले के सभी युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना दिखाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिला स्तरीय खेल में अपना बेहतर दिखाते हुए वे प्रमंडल और राज्य स्तर पर जिले का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से खेलने के लिए अपनी शुभेक्षा प्रकट की और अधिकारियों को खिलाड़ियों की सुविधाओं का पूरा खयाल रखने के निर्देश दिए।विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता दक्ष के लिए जिले के सभी प्रखंडों से बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की प्रतिभागी के रूप में भागीदारी देखी गई ।


ज्ञात हो कि सात अनिवार्य खेल विधा एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी ,खो-खो ,बैडमिंटन, कुश्ती बालक और बालिका अंडर-14 अंडर-17 अंडर-19 का आयोजन सभी प्रखंड स्तर पर संपन्न हुए। इसके अलावा कुछ चिन्हित खेल जैसे क्रिकेट, हैंडबॉल, बॉल बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस, रग्बी, वुशु, कराटे यह सभी जिला स्तर पर सीधे तौर पर आयोजित किए जाएंगे।उद्घाटन समारोह के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खेल की मशाल सुप्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी, कहकशा प्रवीण को थमाई गई।

उनके साथ कराटे के राष्ट्रीय खिलाड़ी, अवजीत कुमार और रिया कुमारी भी मौजूद रहे।जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती मयंक सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का भेंटस्वरूप पौधा देकर स्वगग किया गया। मौके पर अध्यक्ष, जिला परिषद, बिंदु गुलाब यादव, उपाध्यक्ष, जिला परिषद, संजय कुमार, उप विकास आयुक्त विशाल राज, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अश्वनी कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा, शुभम कसौधन सहित अन्य अधिकारी और खेल के आयोजन समिति से जुड़े सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!