6 बेड के स्वास्थ्य उपकेंद्र अस्पताल का 73 लाख रुपए से होगा निर्माण:- सांसद
शिलान्यास करते सांसद, विधायक
लदनियां,
प्रखंड क्षेत्र के पदमा,गिदवास, बोरहा, परसाही में स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास सांसद रामप्रित मंडल एवं क्षेत्रीय विधायक मीणा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। इस तीनों जगहों पर ग्रामीणों द्वारा वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की मांग किया जा रहा था। पदमा में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र को उत्क्रमित कर बनाये जा रहे 6 बेड के अस्पताल पर 73 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद रामप्रित मंडल एवं विधायक मीणा कुमारी ने कहा कि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन निर्माण हो जाने से ग्रामीण मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगा। बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवा में आमूलचूल परिवर्तन के दिशा में काम कर रहे हैं। और सरकार की सोच है कि शहर से लेकर गांव तक लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो। और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल भी रहा है। नेता द्वय ने बताया कि संवेदक को एक वर्ष में कार्य पूर्ण करने का समय निर्धारित है। निर्माण कार्य पूर्ण होते ही लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होने लगेगा। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर कुमार अमन, अभिनाश कुमार, राजेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि राम प्रसाद सिंह, मुखिया सुजीत कुमार पासवान, अशोक कामत, जिला परिषद सदस्य झमेली महरा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर , बलराज सहनी, सुरेश कामत, नवल किशोर झा , पंचायत समिति सदस्य बिनोद सिंह, चन्द्र कांत मिश्र, हेमंत कुमार मिश्र, चांद कामत,संजीत कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।