December 25, 2024

जदयू ने बेनीपट्टी में भीम संवाद,व भीम चौपाल, सम्मेलन का किया आयोजन

0

सम्मेलन में उपस्थित नेतागण
बेनीपट्टी
जदयू ने रविवार को बेनीपट्टी अनुमंडल स्तरीय भीम संबाद ,भीम चौपाल सम्मलेन का आयोजन संसारी पोखरा के निकट एक भाव भवन में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेनीपट्टी प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा बासु ने किया। वहीं मंच संचालन हरलाखी प्रखंड के प्रखंड जदयू अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुऐ पूर्ब केन्द्रीय मंत्री दशई चौधरी ने कहा की बाबा साहेब के विचारो को घर घर तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गरीबों के हित में दर्जनों योजना संचालित कर रही है जिससे गरीब लोगों को लाभ मिल रहा है। वही बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमेश ऋषदेव ने कहा हर घर दस्तक के माध्यम से जदुयू कार्यकर्त्ता बाबा साहेव के बिचारो को पहुचायेगे बाबा साहेव द्वारा दिया गया अधिकार केंद्र सरकार छीनना चाहते है। सम्मलेन को सम्बोधित करते हुऐ बिधायक अमन भूषण हजारी ने कहा की बाबा साहेव के सपनो को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा कर रहे है। पूर्व बिधायक मनीष कुमार ने कहा की बाबा साहेव का प्रतिज्ञा था शराब का सेवन नहीं करेंगे, प्रमंडल प्रभारी अब्दुल कयूम अंसारी ने कहा लोगो को शिक्षा के लिए प्रेरित किया ।

जिला अध्यक्ष सत्येंदर कामत ने कहा की उनके विचारो को घर घर तक पहुंचने के लिए जदुयू कार्यकर्त्ता हर घर दस्तक देंगे। बिहार कार्यकर्म के अनुमंडल प्रभारी राज किशोर साफी ने कहा की 14अप्रैल 2023 को जयंती मनाया जायेगा । प्रदेश युबा जनता दल (यु. ) के उपाध्यक्ष संजीव कुमार झा मुन्ना ने कहा की बाबा साहेव के विचारो को जन जन तक पहुंचाने के लिए जदुयू कार्यकर्त्ता भीम चौपाल लगाकर गावों में उनके विचार को पहुचायेगे। कार्यक्रम में राम नरेश चौपाल, देवचन्द्र सिंह ,श्रीकांत यादव, अशोक कुमार मंडल, बचनु मंडल ,अमरेश मिश्रा, श्यामसुंदर विश्कर्मा, डॉ अमर नाथ झा, राज किशोर पासवान, रविंदर चौधरी, भरोसी झा, आश नारायण राय, तेज नारायण दास, चन्द्रदेब मंडल, सरिता देवी, अलोक झा, पप्पू पासवान, युगल किशोर यादव, गैरव कुमार, कमलकांत ठाकुर, रंजीत दास, सतेंदर राय, युगेस्वर दास, मो आलम, रणवीर सिंह, डोमा पासवान, रामसागर सदा, सुरेंदर यादव, रणधीर यादव, बरुन कुमार ,गंगा मंडल सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता भाग लिया। बेनीपट्टी जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप झा बसु ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!