हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन।
बेनीपट्टी
नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड 16 पूर्व टोला मुख्य सड़क के सटे दक्षिण हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में यंग क्रिकेट क्लब की तरफ से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसका आज सेमीफाइनल मैच चार टीमों के बीच खेला जाएगा जिसमें आज एक मैच औंसी और कछरा के बीच खेला जाएगा और दूसरा मैच रघेपुरा और जरैल के बीच खेला जाएगा।इस मैच के प्रायोजक sbi life बेनीपट्टी हैं,जिसके माध्यम से सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर कई तरह का उपहार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था के प्रमुख अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी सलमान कासमी व संस्था के चेयरमैन फहीम अजहर ने बताया कि हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा बेनीपट्टी के उत्थान के लिए कई तरह के कार्यक्रम का लगातार आयोजन कर रही है जिसके अंतर्गत यंग क्रिकेट क्लब पूरब टोला बेनीपट्टी के युवाओं ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है जिसमें हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है संस्था का उद्देश्य महिला शसक्तीकरण व युवाओं को हर क्षेत्र में आगे लाना है, ताकि बेनीपट्टी के युवा क्रिकेट में आगे आयें और प्रखण्ड का नाम हो।इस अवसर पर हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख सलमान कासमी,अध्यक्ष फहीम अज़हर,समाजिक कार्यकर्ता सह ई होमियो हेल्थ क्लिनिक के संस्थापक अमन अय्यूबी, फौजिया परवीन,sbi life से अरुण कुमार, अशफाक शम्सी,असद अय्यूबी,शरफे आलम,अमजद सहित अन्य लोग भी उपस्थित होकर क्रिकेट मैच का आनन्द लेते हुए खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर रहे थे