December 25, 2024

एक लोडेड पिस्टल दो कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार:- एसपी

0

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते एसपी
मधुबनी
जिले के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि बेनीपट्टी थाने के बनकर चौक पर दहशत फैलाने और अपना दबदबा बनाने को लेकर अवैध पिस्टल से फायरिंग कर लोगों को दहशत फैलाने के क्रम में बेनीपट्टी पुलिस ने आम लोगों की शिकायत पर दो अपराधी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि 10 मार्च को बेनीपट्टी थाना द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर बनकट्टा चौक पर दो अपराधियों के द्वारा दहशत फैलाने तथा अपना दबदबा कायम करने के लिए फायरिंग करने के आरोपी किशन कुमार झा एव रौशन कुमार को 01 लोडेड पिस्टल, 02 कारतूस एवं 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि गिरफ्तार अपराधी शुक्रवार के सवेरे बनकट्टा चौक पर एक किरना दुकानदार से किसी बात को लेकर उलझ गया उसके बाद फायरिंग की जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधी को एक बगीचे से गिरफ्तार किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!