December 25, 2024

सिगिंया में राजद अतिपिछड़ा एवं दलित प्रकोष्ठ का एक बैठक आयोजित

0

बैठक में सांसद उपस्थित
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिगिंया गांव में राजद अतिपिछड़ा एवं दलित प्रकोष्ठ का एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष जयजयराम यादव जबकि संचालन हरिनारायण साहु ने किया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद शामिल हुए।बैठक में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के संगठन के विस्तार पर विमर्श के साथ पंचायत कमेटी एवं बूथ कमेटी निर्माण को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। सांसद अहमद ने कहा कि 2024 के लोकसभा एवं 2025 के विधानसभा चुनाव के पूर्व सभी बूथों पर बूथ कमेटी के निर्माण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा था कि बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। वे युवाओं को रोजगार देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार गरीब हितेषी सरकार है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम तथा मंदिर-मस्जिद की बात कहकर देश में नफ़रत पैदा करने का काम कर रही हैं लेकिन महागठबंधन की सरकार विकास की बात करती है। उन्होंने लोगों से कहा कि लालू प्रसाद यादव अतिपिछड़ा एवं दलित को हमेशा सम्मान देने का काम किया है। कार्यक्रम को युवा प्रदेश महासचिव आसिफ़ अहमद,मो इलयास, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार मंडल,बब्लू पासवान,सुनील सहनी,संजय पासवान, अजितनाथ यादव,टेकनाथ यादव, सुनील चौधरी, सलीम अख्तर सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। मौके पर रामप्रीत यादव,वकील अहमद,नीतीश कुमार मंडल,योगेंद्र सदाय, गणेश दास,नूरआलम, गुड्डू यादव,सोनी कुमारी,सोगारथ चौपाल,डोमू सदाय, संतोष यादव सहित सैकड़ों युवाओं को सांसद डॉ फैयाज अहमद ने राजद का सदस्यता दिलाई।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!