लोहरा फाटक के नीचे एक शव मिलने से गांव में फैली सनसनी
शव को रख हत्या का आरोप लगाकर लोगों ने किया सड़क जाम
बिस्फी
बिस्फी पतौना ओपी क्षेत्र के लोहरा फाटक के नीचे बीती रात एक सब मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। फाटक के नीचे फेंके गए शव की पहचान सिबौल गांव निवासी स्व अब्दुल रशीद के पुत्र सब्बीर उर्फ छोटे अंसारी (55) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पतौना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी। शुक्रवार की सुबह लोहरा -सिबौल बेनीपट्टी मुख्य मार्ग पर मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने शव को रख हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगा।पुलिस व ग्रामीणों के बीच काफी देर तक तकरार होती रही। घटनास्थल पर लोगों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को पहुंचने की मांग कर रहे थे।मृतक की पुत्री रौशनी परवीन के द्वारा दी गई आवेदन के आधार पर लोहरा निवासी वीरेंद्र शर्मा सहित अन्य कुछ लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।मृतक के पुत्री ने बताया कि बीते बुधवार की रात वीरेंद्र शर्मा मेरे पिता को बुलाकर ले गये थे। वही हत्या कर सबूतों को मिटाने के उद्देश्य से फाटक के नीचे फेंक दिया, लोगों ने बताया कि मृतक शब्बीर मजदूरी किया करता था