December 24, 2024

नॉलेज डेवलपमेंट एकेडमी बेनीपट्टी के बच्चों ने वैज्ञानिक प्रदर्शनी लगाया

0

छात्रों ने लगाया विज्ञान प्रदर्शन
बेनीपट्टी
प्रखण्ड अंतर्गत संसार पोखर के नजदीक नॉलेज डेवलपमेंट एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित नॉलेज डेवलपमेंट किंडरगार्टन एकेडमी बेनीपट्टी के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रदर्शनी का शुभारंभ विधालय के निदेशक सह प्राचार्य दिलीप कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों व उपस्थित गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय में उपस्थित थे।प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न तरह के विज्ञान मॉडल, प्रोजेक्ट्स और वैज्ञानिक अपारट्र्स बनाकर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का परचम लहराकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।प्रदर्शनी लगाकर सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखाई दे रहे थे।प्रदर्शनी में नन्दनी सरगम,आंनद, नीलेश प्रियांश, सिद्धार्थ, कृष्णा, वैभव,दीक्षा,सलोनी,सहित सैकड़ों बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।विद्यालय के बच्चों ने प्रदर्शनी में विभिन्न मॉडल एवं प्रोजेक्ट्स जिसमें इलेक्ट्रिक हॉउस, फैन,लाइट हाऊस, सोलर सिस्टम, वाटर साइकल, ए टी एम मशीन सहित दर्जनों मॉडल प्रदर्शनी में आकर्षण का केन्द्र बना रहा,जहाँ बच्चों के अभिभावकों व उपस्थित लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से संचालित नॉलेज डेवलपमेंट एकेडमी ने अपना एक अलग पहचान बनाते हुए मिशाल कायम किया है।इस मौके पर विद्यालय के निदेशक दिलीप कुमार झा ने बताया कि इस तरह के वैज्ञानिक प्रदर्शनी के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक सोच जागृत होता है, इस प्रकार के आयोजन के लिए विद्यालय हमेशा ततपर रहता है और विद्यालय में विभिन्न तरह के आयोजन हमेशा होते रहता है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!