जनता के दरबार मे जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत कई शिकायतों का हुआ निष्पादन
शिकायत सुनते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जिले भर से आए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना एवं प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 53 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ आए थे।हमेशा की तरह सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रहीं। वहीं, कई लोग अपनी निजी समस्यायों के निराकरण हेतु भी आए थे।
फुलपरास प्रखंड के त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी खतीयानी जमीन को कुछ दबंग लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। बिस्फी प्रखंड के परसौनी के रहने वाले जीवछ पासवान ने आवेदन देते हुए कहा कि उनकी निजी जमीन पर उन्हें घर बनाने में बाधा डाली जा रही है। स्थानीय सूरतगंज के रहने वाले प्रदीप कुमार राम ने जनहित को देखते हुए स्थानीय बाटा चौक के समीप खराब पड़े चापाकलो को दुरुस्त करवाया जाने का निवेदन किया है। लदनिया प्रखंड के कामेपट्टी की रहने वाली विमला देवी ने शिकायत कि है दबंगों द्वारा फर्जी कागज के आधार पर जबरन उनकी निजी जमीन बेची जा रही है। भौआडा के सचिन कुमार यादव एवं अन्य लोगों ने हवाई अड्डा परिसर को गंदगी मुक्त रखने के उद्देश्य से पर्याप्त इंतजाम किए जाने का अनुरोध किया है। खुटौना प्रखंड के नारायणपुर निवासी घूरन यादव ने बताया कि उनके वार्ड और आसपास के जन वितरण प्रणाली की दुकानों में खाद्यान्न के तौल में वजन की गड़बड़ी की जा रही है।जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी बारी सारी शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।