वार्ड पार्षद पर हुई फायरिंग, बाल बाल बचे पार्षद
घटनास्थल
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बनकट्टा गाँव में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद सुनील नायक पर गोली चलने की खबर सामने आई है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड पार्षद सुनील नायक ने अपने ऊपर हुए हमला के सम्बंध में थाना में आवेदन भी दे दिया है। आवेदन में श्री नायक ने उल्लेख किया है कि शुक्रवार को सुबह करीब 8:30 बजे में वह अपने किराने की दुकान चला रहे थे तभी रौशन कुमार झा उर्फ निक्कू एवं साथ मे किशन कुमार झा हाथ में पिस्तौल लेकर मेरे किराना दुकान पर आया जान मारने की नीयत से फायर कर दिया। आवेदन में श्री नायक ने यह भी जिक्र किया है कि संयोगवश मैं छिप गया और गोली हमें नहीं लग सकी, गोली की आवाज सुनकर अगल बगल के लोग घटना स्थल पर पहुँच गये,ग्रामीणों को आता देख दोनों आदमी हवाई फायरिंग करते हुए दामोदरपुर के रास्ते के तरफ भागा, तब इसकी सूचना थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी को दूरभाष पर दिया गया सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद दल बल के साथ आये और स्टेट बोडिंग के पास से एक पिस्तौल एक गोली व एक खोखा सहित दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में पुलिस जांच कर रही है जांचों उपरांत मामला स्पष्ट होगा।