एक देशी कट्टा दो कारतूस तीन मोटरसाइकिल दो मोबाइल के साथ दो युवक गिरफ्तार भेजा जेल
खजौली
खजौली स्थानीय थाना क्षेत्र के बाबुपाली मोइन के पास बुधवार की शाम आपसी विवाद को लेकर पुलिस ने देशी कट्टा के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कट्टा के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के डाढा गांव निवासी पवन यादव के पुत्र महेश यादव और धरम सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह के रूप में हुआ है। वही पुलिस ने मौके से दो मोबाइल तीन मोटरसाइकिल एक कट्टा सहित एक जिंदा कारतूस और एक मिस फायर कारतूस बरामद हुआ है। वही बाबू पाली गांव निवासी सुरेश पासवान ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है। की बुधवार की शाम करीब पांच बजे के आस पास वह अपने घर पर था। इस दौरान मोइन के पास विनोद मुखिया के मोटरसाइकिल गौरेज के पास हो हल्ला की आवाज सुनाई देने पर अपने भाई संभू पासवान के साथ वहां पहुंचा तो देखा की महेश यादव,मुन्ना सिंह सहित अन्य लोगों के द्वारा राजू कुमार मुखिया के साथ मारपीट कर रहा था। हम लोगों के द्वारा बीच बचाव करने पर अभी असमाजिक तत्व के युवकों के द्वारा हम लोगों के साथ मारपीट करने लगा।इसी दौरान महेश यादव ने अपने कमर से कट्टा निकाल कर मेरे भाई संभू पासवान पर फायर किया।लेकिन गनीमत रहा की कट्टा से गोली फायर ना होकर मिस फायर हो गई।इसी बीच मेरे भाई के द्वारा झपटा मारकर महेश यादव के हाथ से कट्टा छीन लिया।वही थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र के बाबू पाली गांव के मोइन के पास बुधवार की शाम पुलिस को आपसी विवाद की सूचना प्राप्त हुआ। सूचना के आलोक त्वरित करवाई करते हुए जब थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचा तो,एक लोडेड कट्टा के साथ ग्रामीणों के द्वारा महेश यादव को पुलिस को सौंपा। जबकी अन्य अपराधी युवक वहां से भागने में सफल रहा।वही पुलिस के द्वारा करवाई करते बुधवार की रात छापेमारी करते हुए डाढा गांव से मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया गया हैं। वही पुलिस ने घटना स्थल से तीन मोटरसाइकिल दो मोबाइल और एक कट्टा व एक जिंदा कारतूस और एक मिस फायर कारतूस बरामद किया। वही बाबू पाली गांव निवासी सुरेश पासवान के लिखित आवेदन पर महेश यादव ,मुन्ना सिंह सहित पांच नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वही फरार अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रहा है।